Friday, 1 July 2016

परम पूज्य आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश आज मकरोनिया अंकुर कॉलोनी सागर में हुआ। ए बी जैन न्यूज़ को जानकारी दी गई है कि अगवानी में पूज्य मुनि श्री पवित्र सागर जी महाराज पूज्य मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज पूज्य मुनि श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज एव आर्यिका रत्न श्री दृढ मति माताजी, आर्यिका रत्न मृदुमति माताजी एवं अन्य समस्त आर्यिका संघ के द्वारा परम पूज्य गुरुदेव की चरण वंदना की गई । इस शुभ प्रसंग के साक्षी बने दूर दूर से आये जैन समाज के हजारो भक्त गण ।

पूज्य गुरुदेव को पड़गाहन एवं आहार चर्या का परम सौभाग्य श्री मुकेश जैन ढाना सागर निवासी को उनके आवास "मूक माटी" अंकुर कॉलोनी में मिला ।  श्री मुकेश ढाना बहुत ही पूण्यशाली व्यक्तित्व, हमेशा गुरु चरणो में रहने वाले भक्त है । उनके पूण्य की बहुत बहुत अनुमोदना ।
पूज्य गुरुवर का दोपहर पश्चात मंगल विहार गोपाल गंज जैन मन्दिर, सागर की ओर होना संभावित है ।

अनिल बड़कुल चयन न्यूज़ सेवा गुना
🆎📖📖📖📖📖📖📖📖🆎



No comments:

Post a Comment